मेरा बिलासपुर
CG News- BEO की जांच रिपोर्ट पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, शिक्षक सस्पेंड

CG News-कलेक्टर ने सहायक शिक्षक सस्पेंड कर दियाहै। शिक्षक का नाम मान सिंह है, जो शासकीय प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में पदस्थ था। दरअसल पिछले दिनों मीडिया में खबरें आयी थी कि शिक्षक मान सिंह शराब के नशे में स्कूल आते हैं और अशोभनीय कृत्य करते हैं। इस शिकायत पर कलेक्टर ने जांच करायी और फिर शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
सस्पेंशन पीरियड में शिक्षक मानसिंह को बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच किया गयाहै। कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है। कलेक्टर के निर्देश पर बीईओ ने इस मामले की जांच की थी, जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।