कमिश्नर दुदावत ने कहा..काम्पलेक्स के अवैध निर्माण की करेंगे जांच…युवा भाजपा नेताओं ने बताया…अंतिम दरवाजा कोर्ट

Editor
4 Min Read
बिलासपुर—भाजपा युवा नेताओं का नूतन चौक स्थित काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर लगातार विरोध और प्रदर्शन जारी है। स्थानीय लोगों का भी विरोध और प्रदर्शन का समर्थन मिल रहा है। भाजपा युवा नेताओं ने आरोप लगाया है कि जमीन माफियों ने राजस्व प्रशासन के कुछ लोगों से मिली भगत कर जमीन को उड़ाया है। निजी जमीन को सड़क किनारे करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। भाजपा युवा नेताओं ने सोमवर कमिश्नर कुणाल दुदावत को लिखित शिकायत कर मामले में जांच की मांग की है। साथ ही सीमांकन कर जमीन की वस्तुस्थिति बताने का निवेदन किया है। निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कराएंगे।
जानकारी देते चलें कि बीते कुछ दिनों से सरकन्डा स्थित नूतन चौक में निर्माणाधीन काम्प्लेक्स को भाजपा युवा नेता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। निर्माण कार्य को लेकर लोगों में लगातार आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। जनसमर्थन को लेकर भाजपाइ लगातार चिलचिलाती धूम में लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। और काम्प्लेक्स के निर्माण रोकने का प्रयास किया। इस बात को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदर्शन स्थल तक पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी आना पड़ा।
इसी क्रम में सोमवार को भाजपा युवा नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल  निगम आयुक्त कुणाल दुदावत से मुलाकात कर काम्पलेक्स निर्माण के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। साथ ही वस्तुस्थिति को अवगत कराते हुए जांच की मांग की है।
       भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा, पार्षद श्याम साहू,पार्षद पुष्पा तिवारी,महामंत्री डीके साहू ने निगम आयुक्त को बताया कि नूतन चौक में वर्षो पूर्व नागरिको को धूप, बरसात से बचाने सिटी बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड का निर्माण सरकारी जमीन पर किया गया। कुछ कांग्रेसी नेताओं को फायदा पहुँचाने स्टॉफ को तोड़ा गया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से सड़क से दूर निजी जमीन को उड़ाकर सरकारी जमीन को बैठाया गया। जो पूरी तरह से अवैधानिक है । ऐसी सूरत में भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है । 
भाजपा और स्थानीय लोगों की मांग है कि निर्माण कार्य को रोका जाए। सीमांकन और जमीन की नाप जोख के काम्पलेक्स निर्माण को हरी झण्डी दिखाए जाए। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे। निगम आयुक्त ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। निष्पक्ष जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा। कमिश्नर  ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का भी आश्वासन दिया।
        भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। जल्द ही एक बार फिर नागरिको को धूप ,बरसात से बचाने और बैठने के लिए सिटी बस स्टॉप और ऑटो चालकों के लिए स्टैंड का निर्माण होगा किया जाएगा। महर्षि ने बताया कि जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का भी दरवाजा खटखाटाएंगे।
        कमिश्नर  से मुलाकात के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा, पार्षद श्याम साहू,पार्षद पुष्पा तिवारी, महामंत्री डीके साहू,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी,दीपक यादव, मनीष कौशिक, संस्कार सोनी,अशोक राजपुत,विवेक शास्त्री,सत्येंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
close