Samvida Karmchari-नियमितीकरण की मांग लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले संविदाकर्मी

Shri Mi
1 Min Read

Samvida Karmchari/रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने निकले संविदा कर्मचारियों को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोका. पुलिस के साथ हुई झूमा-झटकी के बाद आंदोलनरत संविदाकर्मियों ने सड़क पर बैठकर शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही संविदाकर्मियों ने 19 जुलाई से बिना अन्न और जल के आंदोलन करने की घोषणा की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

महासंघ के प्रांताध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने कहा कि सरकार की संवादहीनता के चलते हम अब आमरण अनशन करने मजबूर हैं.

इस आमरण अनशन में अन्न जल ग्रहण नहीं किया जाएगा. मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में संवाद स्थापित होना चाहिए किंतु पौने पांच साल बाद भी सरकार अपना वादे के संबंध में बात नहीं करना चाहती.Samvida Karmchari

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close