Corona Update-CG मे कोरोना के पचास से अधिक एक्टिव केस,राजधानी मे इजाफा

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Corona Update। Chhattisgarh मे बुधवार को 12 कोरोना(Corona) पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 7 रायपुर जिले से है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 10 से अधिक कोरोना(Corona) पॉजिटिव नहीं मिले हैं। आज 23 जिलों में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले हैं।आज एक भी मौत नहीं हुई है।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1, राजनांदगांव 0, बालोद 0 बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 7, धमतरी 0, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 1, गरियाबंद 0, बिलासपुर 2, रायगढ़ 0, कोरबा 1, जांजगीर-चांपा 0, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 0, कोरिया 0, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 0, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 0, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत बोले-ऑफिस मे व्यवस्थित ढंग से करें फाईलिंग,कार्यशाला मे अधिकारियों का किया Doubt Clear
READ