10 नवंबर तक समितियों में बारदाना करें जमा-कलेक्टर

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)कलेक्टर विजय दयाराम के.ने मिलरों से मिलों में उपलब्ध बारदानों की जानकारी लेते हुए 10 नवम्बर तक समितियों में बारदाना जमा करने तथा मिलरों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बारदाना जमा करते समय यह ध्यान दें की बारदाने फटे व खराब न हो, इसके साथ ही उन्होंने सभी मिलरों को मिल का पंजीयन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने फोर्टिफाइड राइस तथा एफसीआई को दिए जाने वाले चावल की गुणवत्ता व उसके अनुरूप खरीदी कराने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने मिलरों की समस्याएं सुनी तथा उनका नियमानुसार निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्ठे,नान अधिकारी आर.एन.सिंह, जिला विपणन अधिकारी राजपति पाण्डेय,सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं आर.एन.पैकरा एवं राईस मिलर्स उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close