डिप्टी सीएम विवाद गहराया : सीएम के वफादार कांग्रेस विधायक ने की 5 डिप्टी सीएम पद की वकालत

Shri Mi
4 Min Read

बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री के.एन. राजन्ना ने तीन और उप मुख्यमंत्री पदों की वकालत की, जबकि पार्टी विधायक और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के करीबी बसवराज रायरेड्डी ने शनिवार को पांच उप मुख्यमंत्री पदों के सृजन की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायरेड्डी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार बाकी सबके प्रिंसिपल हैं। उन्होंने कहा, “मेरी राय में आगामी लोकसभा चुनाव में लाभ के लिए कर्नाटक में पांच डिप्टी सीएम पद सृजित करने होंगे।”

इस समय शिवकुमार एकमात्र उप मुख्यमंत्री हैं। इसी प्रकार के अवसर क्षेत्रीय एवं जिलावार दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लिंगायत, मुस्लिम, दलित समुदाय के उम्मीदवारों और एक दलित उम्मीदवार को भी मौका दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा किया गया तो सभी समुदाय कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेंगे। 

रायरेड्डी ने कहा, “मैं मंत्री राजन्ना की मांग का समर्थन करता हूं और तीन ही नहीं, बल्कि और दो डिप्टी सीएम पद सृजित करने की मांग करता हूं।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दामैया के नेतृत्व वाली सरकार अभी स्थिर और मजबूत है, लेकिन अगर कांग्रेस सरकार भाजपा-जद (एस) गठबंधन से कम सीटें जीतती है तो वह अस्थिर हो जाएगी। 

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि अधिक डिप्टी सीएम पदों के सृजन का उद्देश्य मौजूदा डिप्टी सीएम शिवकुमार की स्थिति को कमजोर करना है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रस्ताव शिवकुमार के खिलाफ नहीं है। वह एक अच्छे संगठनकर्ता हैं। उन्हें प्रमुख डिप्टी सीएम रहने दें और दूसरों को उनके अधीनस्थ के रूप में बुलाया जाए।”

रायरेड्डी ने दावा किया कि सीएम सिद्दारमैया पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्हें पूरे कार्यकाल के लिए सीएम बनाया गया है। वह अपनी इच्छानुसार पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन आलाकमान ने उन्हें सीएम बनाते वक्त साफ कहा था कि उन्हें पूरे कार्यकाल के लिए सीएम बनाया गया है।

सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना और रायारेड्डी के बयानों से कांग्रेस पार्टी में हंगामा मच गया है।

राजन्ना ने कहा था कि अगर डिप्टी सीएम के तीन पद नहीं बनाए गए तो सरकार ‘अस्थिर’ हो जाएगी। उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए राज्य में तीन डिप्टी सीएम पद बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस संसदीय चुनावों में कम सीटें जीतती है, तो सरकार अस्थिर होने वाली है। कई मौकों पर, जब भी लोकसभा चुनावों में हार हुई है, तो आलाकमान ने जनता की राय पर विचार किया है।”

मंत्री ने कहा, “मैंने स्थिर सरकार सुनिश्चित करने और अधिक लोकसभा सीटें जीतने के लिए हाईकमान से तीन डिप्टी सीएम पद बनाने के लिए कहा है। यह गलत इरादे से दिया गया बयान नहीं है और मैं यह बात पार्टी के हित में कह रहा हूं।” .

उन्होंने कहा, “यह समझना गलत है कि सीएम सिद्दारमैया मुझे इस मामले पर बात करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं हाल के दिनों में सीएम सिद्दारमैया से नहीं मिला हूं। यह कहना भी गलत है कि अगर तीन और डिप्टी सीएम बने तो डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार प्रमुखता खो देंगे।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close