इंजीनियरिंग कॉलेज के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को संचालक तकनीकी शिक्षा ने दिया मार्गदर्शन

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एoआईo सीo टीo ईo) नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रथम वर्ष के छात्रोंकेलिए 15दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 15 नवंबर से हुई है।दो सप्ताह चलने वाले इस इंडक्शन कार्यक्रम में विभिन्न  शारीरिक , बौद्धिक , कलात्मक , विशिष्ट व्याख्यान,प्रेरक व्याख्यान तथा सांस्कृतिक गतिविधियां शामिलहै।इन गतिविधियों में योग, खेलकूद, चित्रकारी, गायन , नृत्य, निबंध लेखन, वादविवाद प्रतियोगिता इत्यादिशामिलहैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरूवार को इस कार्यक्रम में व्याख्यान हेतु विशेषज्ञ के रूप में अवनीश शरण, संचालक तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपने व्यक्तिगत जीवन का अनुभव साझा करते हुए सफलता प्राप्त करने हेतु प्रमुख बिंदुओं जैसे – एकाग्रता, विचारों की स्पष्टता, अनुशासन, कठिन परिश्रम एवं समय प्रबंधन इत्यादि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही अपने प्रेरक व्याख्यान से उन्होंने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए उनके अकादमिक विकास हेतु बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में व्याख्यान हेतु आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के जुड़े किरण पाल सिंह चावला, (चैयरमैन, कैरियर पॉइंट वर्ल्ड स्कूल बिलासपुर) उपस्थित रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने छात्रों को किताबें पढ़ने के महत्व को समझाए हुए उन्हें अपने जीवन में विभिन्न छोटी -छोटी अच्छी आदतें विकसित  करने हेतु प्रेरित किया। जो कि उनके लक्ष्य प्राप्ति हेतु अत्यंत लाभदायक साबित होंगी। साथ ही साथ उन्होंने छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में उनके मस्तिष्क का उचित प्रबंधन किये जाने हेतु भी मार्गदर्शन दिया।

उक्त कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ बी एस चावला के कुशल मार्गदर्शन, डॉ जी एस सिंह तथा प्रो आर. के. डहरिया के सफल समन्वयन एवं संस्था के सभी विभागाध्यक्षों,प्राध्यापकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

TAGGED:
close