कोरोना के साये में स्कूली बच्चों का डिवीजनल मीट 2021, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की झलक

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के कोविड 19 के टीके से दूर है । वैज्ञानिक दावे कुछ भी हो पर .. यह वर्ग सबसे अधिक खतरे में है जो सिर्फ मास्क और भगवान भरोसे ही है। समाजिक क्रिया कलापो के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आने वाले निजी व सभी शासकीय व अशासकीय हायर सेकेंडरी ,हाई स्कूल, मिडिल और प्राइमरी स्कूल के इस आयु वर्ग छात्रों को विभाग के कर्ता धर्ताओं ने खतरो से खिलाड़ी बनने में कोई कसर नही छोड़ी है।जिसका ताजा उदाहरण संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय बिलासपुर के तत्वाधान में शहर के महरानी लक्ष्मीबाई विद्यालय और शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में बीते दिनों किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रोन के मामले दर्ज होने शुरू हो गए है। प्रदेश में ओमिक्रोन के वैरियंट को छोड़ कर कोरोना के संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। इस बीच बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने सेजेस डिवीज़नल मीट 2021 का हुआ आयोजन जिसमे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई और अंग्रेजी माध्यम के 340 बच्चों ने भाग लिया ।

बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक आर एस चौहान मौजूगी में कोरोना के खतरे से अनजान मासूम बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए । प्रतियोगिताओ में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका, वादन प्रतियोगिता, सामूहिक गान और एकल गान के तौर पर कुल 6 अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

संभाग के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के सेजेस डिवीज़नल मीट 2021 में खेलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमे अतिथियों के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के प्रसाद , शिक्षा संभाग के सहायक संचालक प्रशांत राय , घनश्याम गर्ग , एच सी दिलावर, बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक संदीप चोपड़े, मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक अजय नाथ समेत प्राचार्य गण आर के गौरहा, देवनाथ मुखर्जी, श्रीमती उषा चंद्रा, मिथिलेश मिश्रा एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे । संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 9 और 10 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close