Diwali festival- मिलावटी मिठाई शरीर को ढेर सारे नुकसान पहुंचाती है

Shri Mi
2 Min Read

Deepawali festival शुरू हो गया है। इस अवसर पर एक दूसरे को मुंह मीठा कराने और घर सजाने का प्रचलन बहुत पुराना है। ऐसे में एक दूसरे को गिफ्ट के साथ नकली मिठाइयां भी दी जाती हैं। ऐसे में मिठाई की मांग बढ़ने पर नकली मिठाइयों का उत्पादन भी बढ़ता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जालसाज बाजार में नकली और कैमिकल कलर वाली मिठाइयां बेची जाती हैं, जो सेहत के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकती हैं, उन्हें कमाई करने के लिए। आपको बताते हैं कि नकली मिठाई शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।Diwali festival

आपको बता दें कि नकली मिठाई बनाने के लिए जालसाज खोए और दूध की जगह फर्टिलाइजर, आलू, आयोडीन, डिटर्जेंट, सिंथेटिक दूध, व्हाइटनर, चॉक, यूरिया औऱ तरह तरह के केमिकल का यूज करते हैं. इतना ही नहीं मिठाई को सजाने के लिए चांदी के वर्क की जगह एल्यूमिनियम के वर्क का यूज किया जा रहा है जो सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. 
नकली मिठाई से सेहत को होते हैं कई नुकसान
मिठाई में रंग के नाम पर केमिकल मिलाने, नकली मावा, नकली दूध और छेना के उपयोग से शरीर कई तरह के खतरों की जद में आ जाता है.

ऐसी मिठाई के सेवन से ब्रेन कैंसर, मुंह का कैंसर, ल्यूकेमिया, किडनी के रोग,सांस संबंधी बीमारियां और कई तरह की एलर्जी होने की बात हेल्थ एक्सपर्ट करते हैं.

कई जगह मिठाई में मिलावट करते वक्त उसमें स्टार्च और अनसैचुरेटेड फैट जैसी चीजें मिला दी जाती हैं जिन्हें खाकर शरीर का कोलेस्ट्रोल लेवल एकदम हाई हो जाता है और इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.Diwali festival

मिठाई के ऊपर लगा एल्यूमिनियम वर्क पेट में जाकर दिमाग और हड्डियों को काफी नुकसान पहुंचाता है. इसके सेवन से बच्चों की किडनी पर बुरा असर पड़ने की बात कही जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close