पुलिस की तत्परता से युवक की बची जान…कप्तान ने किया जवान का सम्मान..तलवार भांजते यहां पकड़ाया आरोपी

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने जहर सेवन करने वाले युवक को रेस्क्यू कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है। चकरभाठा टीम ने खबर के बाद नगरौड़ी ग्राम पहुंचकर युवक अपने कब्जे में लिया। तत्पारता दिखते हुए गंभीर हालत में डायल 112 की टीम ने बिल्हा सीएचसी सेन्टर में युवक को भर्ती कराया है। समय पर इलाज मिलने से युवक बहरहाल खतरे से बाहर है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बहादुर जवानों को ना केवल पीठ थपथपाया बल्कि पुरष्कृत भी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

  चकरभाठा पुलिस के अनुसार 12 टीम को जानकारी मिली कि ग्राम नगरौडी में एक युवक जहर खा लिया है। उसकी जान खतरे में है। हालत पल पल गंभीर होती जा रही है। सूचना के बाद डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच गयी। टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित को उसके परिजनों के साथ डायल 112 वाहन से सीएचसी बिल्हा में भर्ती किया। समय पर उपचार मिलने से पीड़ित को डाक्टरों की टीम ने बचा लिया है। बहरहाल अभी भी युवक की स्थिति गंभीर है।

डायल 112 की तत्परता और संवेदशनशीलता के प्रति फोन करने वाले के अलावा परिजनों ने धन्यवाद जाहिर किया है। साथ ही पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने टीम में शामिल आरक्षक त्रिलोक सिंह और वाहन चालक रवि साहू को पुरष्कृत किया है।

तलवार के साथ पकड़ाया

पचपेढ़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार लहराते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक का नाम राजकिशोर ऊर्प बाबा मधुकर है। आरोपी को बस स्टैण्ड से गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। इस दौरान धारदार तलवार भी बरामद किया है।

close