ब्लैक स्पॉट देखने पहुंची टीम…पुलिस अधिकारी ने दिया निर्देश…और 55 स्टाइलिस्टों पर हो गयी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—-यातायात पुलिस टीम ने “ब्लैक स्पॉट सेंदरी” का ट्रैफिक एएसपी, डीएसपी के साथ स्थल निरीक्षण किया। गति पर नियंत्रण रखने को लेकर मौके पर अधिकारियों ने विचार विमर्श किया। इसके बाद टीम ने बिना नंबर वाहनों के खिलाफ अभियान भी चलाया। 55 वाहनों पर विधि सम्मत कार्रवाई को अंजाम भी दिया है। जानकारी देते चलें सड़क हादसों लेकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक किया था। खासकर सेन्दरी स्थित ब्लैक स्पाट को लेकर पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज यातायात पुलिस टीम के अधिकारियों ने सेन्दरी स्थित नेेशनल हाइवे ब्लैक ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया है। एएसपी ट्रैफिक नीरज चन्द्राकर और डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू सेदरी ब्लैक स्पॉट पहुंचकर वस्तुस्थिति को समझने का प्रयास किया। आवश्यकता अनुसार आयरन स्टॉपर का सहज उपयोग करते हुए जरूरी निर्देश भी दिया। वाहनों के गति और दृश्यता को ध्यान में रखते हुए स्टॉपर लगाए जाने का पुलिस अधिकारियों ने आदेश दिया। दोनो पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक हाईवे पेट्रोलिंग टीम को मौके पर बुलाकर विशेष रूप से इस चिन्हित क्षेत्र को ना केवल दिखाया। बल्कि पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चालकों को समय-समय पर समझाइस देने को भी कहा। ग्राम वासियों को दुर्घटनाओं के प्रति सजग करने अभियान चलाने की बात कही।

स्टाइलिस्ट वाहन चालकों पर कार्रवाई

डीसीपी ट्रैफिक संजय साहू ने बताया कि यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिया है। इसी क्रम में आज बिना नम्बर प्लेट और स्टालेलिश नम्बर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। 55 वाहनों को थाना यातायात लाया गया। नंबर प्लेट सही करवाने के साथ ही वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

close