शिक्षा विभाग ने नियुक्त किया खंडन नोडल अधिकारी,आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने शिक्षा विभाग के सहायक संचालक डीएस चौहान को खबरों का खंडन करने के लिए नोडल अफसर बनाया है। ये किसी भी विभाग की तरफ से नियुक्ति इस तरह के पहले अधिकारी होंगे।रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर शिक्षा विभाग के विरूद्ध कोई खबर आता है तो उसी दिन उसका खंडन किया जायेगा। दरअसल आये दिन शिक्षा विभाग की तरफ से अजब-गजब निर्देश जारी होते रहते हैं, फिर उन आदेशों पर विभाग यू टर्न भी लेता रहा है, ऐसे में विभाग की तरफ खुद सेफ करने के लिए इस तरह का निर्देश जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खंडन नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वो अखबारों, टीवी चैनल और मीडिया के अन्य माध्यमों में आनेवाली खबरों के आधार विश्लेषण करेंगे और डीपीआई, सभी कार्यालय, सचिव, प्रमुख सचिव के संज्ञान में लाते हुए प्रेस बयान जारी करेंगे। हालांकि नोडल अधिकारी को इस बात का निर्देश दिया गया है कि डीईओ, जेडी और डीपीआई के अप्रुवल के बाद ही वो प्रेस बयान जारी करेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close