आसमान से बरस रही आग..बिजली कटौती से परेशान भाजपा पार्षदों की बिजली विभाग को चेतावनी..सुधार नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—नगर में आए दिन बिजली कटौती और अव्यवस्था को लेकर भाजपा पार्षद दल ने बिजली विभाग को आंदोलन की चेतावनी दी है। विभागीय अदिकारियों से मिलकर पार्षदों ने बताया कि इस समय आसमान से आग बरस रहा है। ऐसे में बार बार बिजली की कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। यदि बिजली विभाग ने फैसला ही कर लिया है कि कटौती कर आम जनता को परेशान करना है..तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए तैयार हैं। भाजपा नेताओं ने विभाग के अधिकारी के सामने मांग भी पेश किया है।
              भाजपा पार्षदों ने एकजुट होकर बिजली कटौती के खिलाफ बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की  धमकी दी है। भाजपा नेताओं ने बताया कि तखतपुर में आए दिन बिजली कटौती सामान्य सी बात हो गयी है। आए दिन की बिजली कटौती से जनता हलाकान है।
           यह जानते हुई कि इस समय आसमान से आग बरस रहा है। बावजूद इसके बार बार और असम बिजली कटौती समझ से परे है।बिजली कटौती से खासकर छोटे-छोटे बच्चे व्यापारी  बहुत ज्यादा परेशान है। 
            भाजपा नेताओं के अनुसार तखतपुर में हर 15 मिनट 20 मिनट के अन्तरात में 14 से 15 बार बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। युवा मोर्चा ने विद्युत विभाग  अधिकारियों के सामने शिकायत को ना केवल लिखित में पेश किया। बल्कि समस्या का समय पर निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन का भी एलान किया है।
               शिकायत किए जाने के दौरान नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका तखतपुर ईश्वर देवांगन ,नैनलाल साहू पार्षद,कोमल सिंह ठाकुर कांशी देवांगन पार्षद प्रतिनिधि, नरेंद्र रात्रे पार्षद प्रतिनिधि अजय यादव भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित पार्षद दल उपस्थित हुए।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close