पूर्व सांसद का बेटा दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मेरठ जिले की परतापुर थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि शाहिद अखलाक के बेटे दानिश के खिलाफ परतापुर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने दानिश को छापेमारी कर घर से गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दानिश का मोबाइल और लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया है। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्‍लेषण किया जा रहा है।

पूर्व सांसद के बेटे पर एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर मेरठ के एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 24 अगस्त को दिल्ली की 24 वर्षीय युवती द्वारा एक शिकायत दी गई थी। उसने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर आरोपी के साथ हुए चैट भी दिखाए।

एसएसपी ने कहा कि युवती ने कहा कि पूर्व सांसद के बेटे दानिश ने शादी का झांसा देकर मेरठ में एक होटल में बुलाकर उसके साथ कथित तौर से दुष्कर्म किया।

एसएसपी ने कहा कि मामला साइबर सेल को सुपुर्द कर दिया गया है। अगर जांच में शिकायत सही पाई गई तो आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बसपा के पूर्व सांसद रह चुके शाहिद अखलाक ने दानिश पर लगे आरोपों पर कहा कि उनके बेटे के खिलाफ इस तरह की शिकायत पहले कभी नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि उनका बेटा ‘लव ट्रैपिंग’ का शिकार हुआ है। दानिश के प्रतिनिधि वाजिद खान ने भी विज्ञप्ति जारी कर इस मामले को ‘मोहपाश में फंसाने’ की साजिश बताया।

विज्ञप्ति में युवती की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा गया है कि घटना पूर्व सांसद की राजनीतिक एवं व्यापारिक छवि को खराब करने की साजिश है।

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि उनका बेटा दानिश किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है। युवती ने ही इंस्टाग्राम पर ‘फ्रेंड रिक्वेस्ट’ भेजी थी। उसके बाद मेरठ में मिलने की जिद की थी। इसमें आरोप लगाया है कि युवती ने दानिश को फंसाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में उनके बेटे का कोई करीबी शामिल है।

गौरतलब है कि शाहिद अखलाक 2004 में बहुजन समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर मेरठ से लोकसभा सांसद चुने गए थे। पिछले दो दिनों से यह मामला मेरठ में गरमाया हुआ है। पुलिस ने विवाद गहराने के बाद अब कार्रवाई की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close