Friendship Day 2022: ये इंडिकेशन बताते हैं कि आप सिर्फ दोस्त नहीं, अब कपल बनने लगे हैं

Shri Mi
3 Min Read

Love Signs: दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो शेयरिंग और केयरिंग की फीलिंग एक्सचेंज करता है. ऐसे में कई बार यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि आपके दोस्त से आपकी दोस्ती गहरी है या वो प्यार में बदल रही है. अपने दोस्त प्यार की स्पेलिंग तब पता चलती है जब याद तो वह किसी और के करीब अच्छा नहीं लगता है या फिर उसकी शादी होने वाली होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेत जिन से आसानी से समझा जा सकता है कि आपकी दोस्ती अब प्यार में बदल रही है. अगर आपको भी अपने अंदर यह संकेत महसूस हो रहे हैं तो तुरंत अपने दोस्त से अपने प्यार का इजहार कर दें.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जब खयालों में आने लगे दोस्त—अगर आपका दोस्त आपके खयालों में आने लगे तो समझ जाइए कि आपका रिश्ता दोस्ती से एक कदम आगे बढ़ चुका है. प्यार में दोस्ती जरूरी है और दोस्ती कब प्यार में बदल जाती है पता भी नहीं चला. तो जब आप अकेले बैठे हों और आपको अपने दोस्त की बातें याद आ रही हों या उसकी कमी महसूस हो रही हो तो समझ जाइए कि आप प्यार में हैं.

जेलेस फील होना—दोस्ती में जलन की भावना नहीं होती लेकिन अगर आपका दोस्त किसी और के ज्यादा करीब नजर आए या अपने एक्स की बातें करे, और आपको उससे जेलेस फील होने लगे तो ये भी फ्रेंडशिप के प्यार में बदलने का एक संकेत है.

 हर बात याद रखना—जैसे ही दोस्ती प्यार में बदलने लगती है आपके लिए अचानक ही आपका दोस्त और भी ज्यादा मायने रखने लग जाता है. फिर उसकी हर एक बात याद आने लगती है. उसकी हर बात आपको अच्छी लगती है और यही बातें आपको उसकी तरफ अट्रैक्ट करती हैं. अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए कि दोस्ती प्यार में बदल रही है.

अट्रैक्शन बढ़ना—बिल्कुल जैसा प्यार में होता है अगर वैसा ही आपको अपने दोस्त के लिए फील होने लगे तो यह दोस्ती के प्यार में तब्दील होने का एक बड़ा इंडिकेशन है. जब एक दूसरे के साथ वक्त बिताना अच्छा लगने लगे.. एक दूसरे की फीलिंग फील होने लगे और धीरे-धीरे अपने दोस्त के प्रति आकर्षण बढ़ने बढ़ने लगे तो ये प्यार है. दोस्ती में अट्रैक्शन होता है लेकिन उसकी फिलिंग अलग होती है अगर ये फिज़िकल अट्रैक्शन है तो समझ जाइए कि दोस्ती प्यार में बदल रही है.

 हर वक्त मिस करना—जब अकेले मन लगना बंद हो जाए और तमाम दोस्तों के बीच सिर्फ उस एक शख्स की कमी खलने लगे तो यह समझ लीजिए कि वह दोस्त अब आपका लवर बनता जा रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close