IMD Alert- 11 से 15 जून तक इन राज्यों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Shri Mi
3 Min Read

IMD Alert, Monsoon update: राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में दिन ब दिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। भीषण गर्मी से लोगों का जीना बेहाल हो गया है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए लोगों ने अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। कई राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है, जहां तापमान लगातार बढ़ता चला जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिन तो दिन, रात में भी लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती गर्मी के चलते अब बिजली की भी खपत ज्यादा बढ़ती जा रही है। लोगों के लिए बिना एसी और कूलर के एक पल भी रहना मुश्किल हो गया है। दोपहर के समय में शहरों की सड़कें दिन में सुनसान नजर आ रही हैं। लोग आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं।IMD Alert

गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। लेकिन, वहीं दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में 11-13 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को राज्य के पहाड़ी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की भी संभावना है।

आईएमडी के अनुसार, 11 जून को, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। 12-13 जून को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तूफान होने की संभावना है।IMD Alert

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि 11 जून से 15 जून के बीच राज्य के कई हिस्सों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं। देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य इलाकों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान का मौसम
राजस्थान की बात करें तो एक बार फिर मौसम बदल गया है। यहां भीषण गर्मी और तेज धूप के बाद बीती रात आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के आंधी और बारिश दिखने को मिली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close