IMD Alert -पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, उत्तर भारत में तेज हवाएं, जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम

Shri Mi
2 Min Read

IMD alert -एक बार फिर से मौसम में तेजी से बदलाव होता दिख रहा है. बंगाल की खाडी़ में बिगड़े मौसम का असर अब हर जगह दिखने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी इलाकों में भी ठंडक बढ़ गई है. उत्तर भारत (North India) में एक बार फिर से बर्फीली हवा चलने लगी है. राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) की बात करें तो यहां फिर से कोहरे ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, सभी फ्लाइट्स सामान्य रूप से चल रही हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के राजसमंद में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां लगातार दो दिन से बारिश हो रही है. इसके कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है. डोडा में भारी बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) निदेशक शिमला सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश का असर आज (31 जनवरी) रहेगा लेकिन कल से मौसम में सुधार आएगा और अगले 4-5 दिन तक मौसम ठीक रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना जताई है.

राजधानी दिल्ली में मौसम के हाल?

उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close