IMD Alert- त्योहार के बाद बदलेगा मौसम,कही कही बारिश के संकेत

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert। दीपावली नजदीक है।मौसम में भी अब परिवर्तन के संकेत है।कुछ क्षेत्रों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दी है।अगले हफ्ते से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही वातावरण में नमी आएगी और बादल छाएंगे। इस दौरान सागर संभाग और बुदेंलखंड के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वही 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर तेज होना शुरू हो जाएगा। फिलहाल दिवाली तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही शुष्क और साफ बना रहेगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, ऐसे में एक हफ्ते मौसम यूही बना रहेगा।

12 नवंबर के बाद फिर बंगाल की खाड़ी में एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसका प्रभाव मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलो में हल्की बूंदाबांदी और कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। नए सिस्टम के बनने से सागर , टीकमगढ़ , पन्ना, छतरपुर, बुंदेलखंड के हिस्सों में 15 से 22 नवंबर के बीच बौछारें पड़ सकती है।

अलनीनो के प्रभाव से नवंबर में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग में रात का तापमान सामान्य एवं भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग में सामान्य से कुछ अधिक रहने की संभावना है।

अनुमान है कि दीपावली तक 12 नवंबर तक ठंड दस्तक दे सकती है और 15 नवंबर के बाद से अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम पारा में भी गिरावट आना शुरू हो जाएगी।

आने वाले दिनों में मंडला, बालाघाट सहित जबलपुर संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।आज मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे है, जिससे तापमान बढ़ेगा और इसका प्रभाव आगामी 10-11 नवंबर तक रहने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close