IMD Alert : बदलेगा मौसम,एक्टिव होगा नया सिस्टम,18 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट

Shri Mi
4 Min Read

IMD Alert।मई से पहले देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है। कई राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विभाग ने आज 28 अप्रैल को भी देश के कई राज्यों में बादल छाने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार- शनिवार को बादल छाए रहने का अनुमान है। वही 29 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से 3 मई तक कई राज्यों में बारिश हो सकती है और तेज हवाएं भी चलने के आसार है और तापमान में गिरावट हो सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD के पूर्वानुमान है कियूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आनेवाले दिनों में लखनऊ, गाजियाबाद, गोरखपुर और नोएडा समेत प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश की गतिविधियां नजर आ सकती हैं।बिहार में आज तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने के अनुमान हैं।

उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के हिस्से के 11 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ,औरंगाबाद और अरवल के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना है। बारिश के साथ तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट देखी सकती है। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। बारिश का ये सिलसिला 03 मई तक जारी रह सकता है।उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है और मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

राजस्थान के नागौर, चूरू, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, झुञ्झुनु, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश, यूपी और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

पूरे हफ्ते का हाल

  1. अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
  2. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में तो भारी बारिश की संभावना है।
  3. पूर्वी भारत में भी अगले चार दिनों तक देश के इस हिस्से में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार है।
  4. पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। दौरान महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, और गुजरात में के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
  5. महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आज ओले गिर सकते हैं।
  6. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक ओलावृष्टि का अनुमान है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close