विद्यार्थियों को मिल रही अहम जानकारी ….. बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु “यशस्वी जशपुर” के तहत कार्यशाला का लगातार आयोजन

Chief Editor
4 Min Read

जशपुर नगर । आगामी बोर्ड परीक्षाओं को  दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन जशपुर एवं स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर जिले में यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए  जिले के सभी विकास खण्डों में संचालित विद्यालयों में विशेष  मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की जा रही है,। कार्यशाला  में  प्रशिक्षकों  के दल द्वारा विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों एवं  जिज्ञासाओं की सूक्ष्म समीक्षा की जा रही है।   सभी महत्वपूर्ण विषयों अंग्रेजी  गणित ,भौतिकी ,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान आदि  में बेहतर प्रदर्शन के आसान तरीके बतायें जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह   कार्यशाला यशश्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिला कलेक्टर महादेव कावरे एवं जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर के विशेष   मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के दिशा – निर्देश में स्कूलों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल एवं  निर्देशों का पालन कराते हुए आयोजित की जा रही है ।  अभी तक जिले के 51 विद्यालयों के विद्यार्थियों से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है।  कार्यशाला  में विशेषज्ञ एस पी यादव ने विद्यार्थियों को  परीक्षा की तैयारी हेतु तरीके बताते हुए कहा कि परीक्षा में बेहतर तैयारी के लिए सभी विद्यर्थियों  को विषय वस्तुओं के विविध तथ्यों को बारीकी से परीक्षा से पूर्व विश्लेषणात्मक तरीके से अध्ययन कर समझना होगा । परीक्षा में प्रस्तुतीकरण काफी महत्वपूर्ण होता है । विद्याार्थी प्रतिस्पर्धा की भावना से अपने अध्ययन पर ध्यान केन्दित करें  एवं अपनी दिनचर्या में व्यावहारिक परिवर्तन लाते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। नकारात्मक सोचें से दूर रहें एवं मोबाइल फोन ,इंटरनेट आदि का उपयोग आवश्यक होने पर ही करें। इंटरनेट का उपयोग शिक्षण में बेहतर जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। परीक्षा के दौरान बाधक तत्वों से दूर रहें।

उन्होंने कहा  कि विद्याार्थी व्यवहारिक ज्ञान के साथ -साथ प्रायोगिक ज्ञान की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। आगामी समय में इसी के आधार पर आपकी सफलता की दिशा एवं दशा तय होगी।परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा काफी अहम होता है। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों में  सूक्ष्म अध्ययन कर उत्कृष्ट अंक हासिल कर सकते हैं। परीक्षा के पूर्व एवं परीक्षा के दौरान विद्यार्थी को एकाग्रता एवं धैर्य बनाए रखना चाहिए । एक पूर्व निर्धारित  रणनीति के तहत सभी महत्वपूर्ण विषयों के विषेश नोट्स तैयार कर विषय वस्तुओं के विविध तथ्यों को पुनरावृति  करें। विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन ,अध्ययन पद्धति, समय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं की  गहन समीक्षा करनी चाहिए। विद्यार्थियों के पूछे गए सवालों की समीक्षा करते हुए उन्होंने परीक्षा के दौरान सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक दवाब से दूर रहने के सुझाव दिए। विशेषज्ञ टी. गोसाई ने कहा कि विद्यार्थी सभी विषयों को प्राथमिकता क्रम में समयबद्ध तैयारी पर फोकस करें।उन्होंने आगामी परीक्षाओं के पैटर्न ,पाठ्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए परीक्षा की तैयारी के लिए आसान सुझाव शेयर किए। उन्होंने  स्टूडेंट्स को कहा कि वे समय के महत्व को समझें एवं   बोर्ड परीक्षा की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। इस अवसर पर विद्यार्थी   प्राची पैंकरा, आकांक्षा भगत, शालिनी किस्पोट्टा, दिव्या रानी मिंज, ऐश्वर्या पैंकरा, खुशबू एक्का ,निशा पैंकरा ,अदिति शर्मा ,सिमिका साहू ,शालिनी गुप्ता ,स्नेहा एक्का, वर्षा रानी , प्रिंसी ,प्रितेश ,अनुराग ने कहा यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत   कार्यशाला आयोजन से उन्हें काफी अहम जानकारी  प्राप्त हुई है । जिससे परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।

close