CGPSC – राज्य सेवा परीक्षा-2022 में मिलेगी दिव्यांग परीक्षार्थियों को सहलेखक की सुविधा

Prakash Gupta
1 Min Read

CGPSC।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 लिखित परीक्षा 12 फरवरी को दो सत्रों में प्रदेश के 28 जिलों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सूचित किया है कि ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिन्होंने सहलेखक रखे जाने का विकल्प दिया है, वे आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ 9 फरवरी तक अपने परीक्षा केन्द्र वाले जिलें के कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य संपर्क करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए जारी विज्ञापन में दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु सहलेखक की सुविधा लेने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि सहलेखक की सुविधा के लिए परीक्षा तिथि के 7 दिवस पूर्व कलेक्टर कार्यालय से अनुमति लेना आवश्यक हैं। दिव्यांग परीक्षार्थी अब सहलेखक की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्र वाले जिलें के कलेक्टर कार्यालय से 9 फरवरी तक विज्ञापन में उल्लेखित दस्तावेज प्रस्तुत कर इस संबंध में अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

close