कोरोना काल में हाईकोर्ट ने बना दिया रिकार्ड..5 साल पुराने मामले समेत..10 हजार से अधिक प्रकरणों का निपटारा..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने प्रकरणों की सुनवाई में नया रिकार्ड स्थापित किया है। 6 महीने में 10 हजार से अधिक मामलों का निराकरण कर हाईकोर्ट ने मिसाल कायम किया है। इस दौरान कोर्ट ने सर्वाधिक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   कोविड दौर में हाईकोर्ट बिलासपुर ने 10 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण करते हुए रिकार्ड स्थापित किया है। हाईकोर्ट की वेवसाइट पर जारी सूचना के अनुसार 24 मार्च 2020 से 9 अक्टूबर 2020 के मध्य छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कुल 10017 प्रकरणों का निराकरण किया है।

                    वेवसाइट में बताया गया है कि सुनवाई के दौरान पांच साल से अधिक पुराने 1094 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया है। डबल बैंच में कुल 714 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें पांच साल पुराने 416 प्रकरण  भी शामिल हैं। वेवसाइट में यह भी बताया गया है कि कोविड दौर में 9303 प्रकरणों का  निराकरण एकल बैंच से किया गया है। इसमें 678 प्रकरणों की सुनवाई पांच से हो रही थी।

             वेवसाइट के अनुसार हाईकोर्ट में 110 दिनों के अन्दर सभी प्रकार के रिट याचिका, व्यवहार एवं आपराधिक प्रकरणों की सुनवाई हुई। मामलों को 99 दिन वीडियों कांफ्रेंसिग और 8 दिन व्यक्तिगत सुनवाई कर न्यायिक गतिविधियों को अंजाम दिया गया।

close