लोहे का रिंग बरामद..बाइक भी जब्त आरोपी को गिरफ्तार कर..न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—चकरभाटा पुलिस ने लोहा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संदेही को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर लोहे का कालम बनाने वाले 40 किलो कीमती कीमती रिंग को झा़ड़ी से बरामद भी कर लिया है..मोटरसायकल भी जब्त किया गया है।आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भी दाखिल कराया गया है।
 
                चकरभाटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतौना स्थित इंदु इमेजिका कालोनी निवासी सजन अग्रवाल ने थाना उपस्थित होकर कालम बनाने वाले रिंग की  चोरी का अपराध दर्ज कराया। सजन अग्रवाल ने बताया कि 19 दिसम्बर की दोपहर दो से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर ने लोहे के रिग को पार किया है। प्रार्थी की शिकायत दर्ज करने के बाद आरोपियों की पता साजी शुरू हुई। 
 
           इंस्पेक्टर सुनील तिर्की ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम ने संदेही दशरु निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ की गयी। आरोपी ने पुछताछ के दौरान अपराध कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए चालिस किलो लोहे के रिंग को झाडी के बीच से बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया गया। न्यायालय में पेश किए जाने से पहले चोरी में उपयोग किए गए मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ए.जे. 3270 को भी जब्त किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close