शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सूरजपुर जिले में अभियान, ग्राम पंचायत में निकली जनजागरण रैली

Chief Editor
3 Min Read

सुरजपुर । कलेक्टर गौरव सिंह जिले में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का शत-प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य लेकर चल रहे है। क्षेत्र में टीकाकरण बड़े पैमाने में 10 और 11 दिसंबर को किया जाएगा । जिसमे ग्राम पंचायत बसदेई इस अभियान के स्लोगन … कोरोना का टीकाकरण लगवाना है,महा अभियान को सफल बनवाना है…! इस अभियान में अपनी हिस्सेदारी को लेकर पंचायत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे ग्राम पंचायत बसदेई से स्वास्थ विभाग ,शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, बैंक सखी, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, मितानिन, महिला समूह के साथ मिलकर कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये रणनीति पर चर्चा हुई ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यशाला में इस महाभियान को सफल बनाने के लिए बसदेई पीएससी प्रभारी डॉ मीना सोनी ने सभी को शपथ दिलाई। टीकाकरण अभियान के लिए जागरूकता रैली निकाल कर ग्राम का भ्रमण कर लोगो के शंका समाधान को दूर करते हुए कोरोना टीकाकरण महाभियान का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरुक किया गया।कार्यशाला में बताया कि इस कार्य के लिए सभी विभाग साथ मिलकर व्यापक स्तर कार्य करेंगे तभी शत प्रतिशत परिणाम हमारे पक्ष में होंगे

इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी डॉ मीना सोनी(आर.एम.ए.) ने उपस्थित सभा में अपील की कि वैक्सिन के दोनों टीका अवश्य लगवाएं, साफ-सुथरे मास्क का नियमित प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें । ग्राम सभा में हायर सेकेंडरी बसदेई के प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि किसी का भी स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और प्रारंभिक लक्षण पर ही कोविड-19 की जांच कराएं।

मालूम हो कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन जागरूकता के अभाव और दूष्प्रचार के कारण अभी भी बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण से दूर हैं। शासन और प्रशासन अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को टीका लगवाने का प्रयास कर रही है हर स्थिति में प्रशासन का प्रयास है कि जो अभी तक प्रथम डोज नहीं लगाए हैं,उन्हें प्रथम डोज और जो प्रथम डोज लगवा चुके हैं उन्हें दूसरा डोज लगवाया जा सके।

कार्यशाला में मुख्य रूप से पीएससी प्रभारी डॉ मीना सोनी, हायर सेकेंडरी प्राचार्य आरसीपी सोनी, व्याख्याता में अजय सिंह, नन्द किशोर साहू, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक दीपा बैरागी, बसदेई पटवारी भानु सोनी, पंचायत सचिव शिवनारायण यादव, विजेंद्र उपाध्याय, उमेश गुर्जर, रूपनारायण गुप्ता, गायत्री सोनी, लीना खलखो, रिजवाना परवीन, वीणा प्रसाद, नरेंद्र शर्मा, दीपक जयसवाल, विजया प्रधान,आरएचओ अनु चक्रधारी, राजकुमारी राजवाड़े, अनिल कुशवाहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह के सदस्य एवं विद्यार्थी शामिल थे।

close