Google search engine

झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा-“आख़िर बौखलाहट क्यों है? क्या इस प्रतिवेदन से कांग्रेसियों की राजनीति समाप्त हो जाएगी”

रायपुर। झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने के मसले को कांग्रेस ने जाँच को छुपाना मानते हुए कांग्रेस शासित राज्य सरकार से नए सिरे से जाँच की माँग की है, वहीं राज्यपाल को सीधे रिपोर्ट सौंपने को अनुचित निरुपित किया है। कांग्रेस के इस बयान को मीडिया की सुर्ख़ियाँ बने आधे घंटे भी नहीं बीते थे कि पूरे मसले पर भाजपा की बेहद तीखी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा ने कांग्रेस से बौखलाहट का सबब पूछा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा “प्रतिवेदन किसी को भी सौंपे.. न स्थिति बदलनी है ना विषय बदलना है..जिन्हें सौंपा गया है वे संवैधानिक प्रमुख हैं, और इसमें तो कोई आपत्ति की बात ही नहीं आने चाहिए..आख़िर आपत्ति क्यों है ?”

Join WhatsApp Group Join Now

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट मसला: कांग्रेस के तेवरों पर भाजपा का तीखा हमला.. पूछा नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने “आख़िर बौखलाहट क्यों है ? क्या इस प्रतिवेदन से कांग्रेसियों की राजनीति समाप्त हो जाएगी..मेरी समझ से प्रतिवेदन सार्वजनिक होना चाहिए”।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रतिवेदन को सार्वजनिक करने की माँग भी की है।

close
Share to...