ग्रामीणों के बीच पहुंची लायन्स टीम.. अध्यक्ष ने कहा..गरीबों की सेवा ही नारायण सेवा..मुस्कान ने जीता दिल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
कोरबा— लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के सदस्य और पदाधिकारियों ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर दीवाली के दो दिन पहले लाई,बताशा, पटाखा का वितरण किया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्सव का मतलब खुशी से होता है। जब तक गरीबों और जरूरत मंदों के घर रोशन नहीं होंगे..तब तक सही मायनों में दीवाली का जश्न अधूरा है।
 
                कटघोरा दि इंटरनेशलन एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट ने दीपावली के दो दिन पहले गरीबों के बीच पहुंचकर लाई बताशा और खाद्य सामाग्री का वितरण किया। फूड फार हंगर एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गरीब आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचे। दीपावली के पावन अवसर पर ग्रामीण और जरूरत मंदों के साथ बच्चों के बीच लाई-बताशे, पटाखा, चाकलेट-मिठाई, का वितरण किया।
 
       लायंस क्लब कटघोरा-छुरी अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि दीपावली पर्व जीवन में प्रकाश का दूसरा नाम है। हर इंसान के जीवन में रोशनी हो। दीपावली का यही संदेश भी है। जब तक एक एक घर में दिए की रोशनी नही पहुंचती है। तब तक पर्व का कोई मतलब नहीं है। लायंस क्लब छुरी ने इसी उद्देश्य के साथ दीपावली के पहले गरीबों के बीच पहुंचकर पूजा और मिष्ठान का वितरण किया है। लायंस क्लब का प्रयास है कि सबके जीवन से अंधेरा का नाश हो।
 
             गर्ग ने बताया कि पिछले सालों की तरह इस साल भी  दीपावली के पावन अवसर पर क्लब ने विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैयापारा में रहने वाले गरीब जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को दीपावली की सामग्री का वितरण किया। सामग्री वितरण के दौरान गरीबों के बीच खुशियां देखने को मिली। बच्चों के मुस्कान ने लायंस क्लब के प्रयासों को यादगार बना दिया। इस दौरान महसूस हुआ कि गरीबों की सेवा ही नारायण सेवा है।
 
                  इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन्स अजय गर्ग, निवृत्तमान अध्यक्ष लायन्स अजय धनोंदिया, सचिव लायन्स घनश्याम शर्मा,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन्स अजय श्रीवास्तव, टेलट्विस्टर लायन्स अमित मित्तल, पीआरओ लायन्स सुधीर पाण्डेय, लायन्स राजू दास दीवान, लायन्स भारत भूषण साहू समेत क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।
close