विदेशी मदिरा के साथ पकड़ाया शराब तस्कर..ड्राई डे में पुलिस कार्रवाई..ओला स्कूटी भी बरामद..आरोपी को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— बाबा गुरूघासी दास जयंति पर ड्राई डे पर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ओला स्कूटी भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम आयुष शर्मा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) 59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। विधिवत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

बरामद अंग्रेजी शराब और अन्य सामान

सिविल लाइन पुलिस ने ड्राई डे पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते अलग अलग कम्पनी की 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 5 नग बटवाइजर बियर समेत एक इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी जब्त किया है। शराब समेत बरामद स्कूटी की कीमत करीब एक लाख चालिस हजार रूपयों से अधिक है।

थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ईमलीपारा रोड मंदिर के पास एक व्यक्ति को इलेक्ट्रानिक स्कूटी के साथ पकड़ा गया। छानबीन और पूछताछ के दौरान इलेक्ट्रानिक स्कूटी क्रमांक CG 10 BQ 6570 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आयुष शर्मा निवासी बंगालीपारा सरकन्डा का होना बताया।

 पुलिस ने आरोपी के पास से 5 नग बियर बटवाईजर के अलावा अलग अलग कंपनियों की 11 लीटर महंगी शराब जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी का दस्तावेज भी पेश नहीं किया। ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटी क्रमांक CG10 BQ 6570 और अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। बरामद सामान की कीमत करीब 1 लाख, 40 हजार रूपयों से अधिक है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया।

close