50 लीटर से अधिक शराब बरामद…पुलिस कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार..परिहवन में उपयोग मोटरसायकल भी जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— रतनपुर पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत एक आरोपी को पचास लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी का मोटर सायकल को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अनिल मानिकपुरी है। आरोपी अपने गांव कुंआजति से शराब का परिवहन कर बेचने जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) का अपराध दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
रतनपुर थानेदार प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के आदेश पर नशे के खिलाफ आपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने तीन फरवरी की देर रात कार्रवाई कर शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी का नाम अनिल मानिकपुरी है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि आरोपी कुँआजति से भारी मात्रा में शराब लेकर रतनपुर बिक्री करने मोटरसायकल से आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम जुनाशहर रतनपुर के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी को धर दबोचा। व्यक्ति के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) का अपराध दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है।
close