MP News- निर्वाचक नामावली में लापरवाही , 5 BLO और 5 सुपरवाइजर का दो – दो दिन का वेतन कटेगा

Shri Mi
2 Min Read

MP News/मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में हैं, भारत निर्वाचन योग की टीम भी मध्यप्रदेश के दौरे पर है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित अन्य चुनाव आयुक्त तैयारियों की समीक्षा करने 6 सितम्बर तक मध्य प्रदेश में रहेंगे ऐसे में निर्वाचन सम्बन्धी कार्य में लापरवाही स्वीकार करने योग्य नहीं है, ऐसे ही लापरवाह को इसकी सजा मिली है, जिला पंचायत CEO ने ग्वालियर जिले के 5 बीएलओ व 5  सुपरवाइजर का दो- दो दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति ग्वालियर उदासीन जिले के पांच बीएलओ और पांच बीएलओ सुपरवाइजर का 2 – 2 दिन का वेतन कटेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने इस आशय के निर्देश दिए हैं।

सीईओ विवेक कुमार ने बीते रोज भितरवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक लेकर ईपी व जेंडर रेशियो और 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने संबंधी कार्य की समीक्षा की ।

उन्होंने बैठक में मौजूद बीएलओ से एक – एक कर इस कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान पांच बीएलओ और पांच बीएलओ सुपरवाइजर की विशेष लापरवाही सामने आई। जिसके बाद उन्होंने इन सभी के दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत चराई डांग के अंतर्गत जरदानपुरा की बालिका आरती का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये फॉर्म भराने के निर्देश दिए। आरती ने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close