सांसद की बैंकरों के साथ बैठक..साव ने कहा..बेवजह अड़चन पैदा करने से बचें.. अधिकारियों ने भी दिया हिसाब किताब

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-सांसद अरुण साव ने सोमवार को जिले में संचालित राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पीएम स्वनिधि, मुद्रा, पीएमईजीपी, एनआरएलएम और एनयूएलएम योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की। साव ने  कहा कि बैंकों में संचालित केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का ज़रूरतमंदों को बिना किसी परेशानी के त्वरित लाभ मिले। बैंक अधिकारी हितग्राहियों को पूरी सहानुभूति और सहृदयता से मदद करें।
 
                    बिलासपुर सांसद अरूण साव ने नेहरू चौक स्थित निवास कार्यालय में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बैंक के अधिकारियों ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत बिलासपुर नगरीय क्षेत्र से कुल 5067 आवेदन मिले। इसमें 3733 स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी बैंक गारंटी और ब्याज के 12 महीने के लिए 10-10 हजार रुपए का ॠण दिया गया।है। जबकि 3328 हितग्राहियों ने राशि प्राप्त कर ली है। 405 हितग्राहियों को राशि जारी की जानी है।
    
                   इस दौरान सांसद ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लाॅकडाऊन के कारण समाज के कमजोर तबके के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। इसलिए कमजोर वर्ग को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दिलाने केन्द्र की मोदी सरकार ने लाभकारी योजना शुरू की है। निर्धारित अवधि में यदि हितग्राही पूरा ॠण चुका देता है, तो उन्हें बैंकों से और अधिक राशि का ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा।
 
                 अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत जिले में अब तक कुल 33 हजार 962 हितग्राहियों को कुल 190 करोड़ रुपए का ॠण स्वीकृत हुआ है।178 करोड़ 81 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। यदि हितग्राहियों की प्रवृत्ति समय पर कर्ज चुकाने की बन जाए, तो बैंकों से उन्हें और अधिक लाभ मिल सकता है।
 
                               बैठक में सांसद साव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने ज़रूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दिलाने कई योजनाएं शुरू की हैं। सभी बैंकों का लक्ष्य अधिकाधिक हितग्राहियों को इन योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना होना चाहिए। इस काम में सभी बैंक अफसर हितग्राहियों कू पूरी सहानुभूति के साथ सहृदयता से मदद करें। सांसद ने इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों की भी जानकारी ली। उचित समाधान कराने का आश्वासन भी दिया।
 
              बैठक में एसबीआई के रीजनल मैनेजर संदीप प्रकाश, लीड बैंक आफिसर अजय दुबे, राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर उदय कुमार, सीनियर मैनेजर एम.के. उस्ताद, चीफ मैनेजर मनजीत सिंह, पंजाब बैंक के आर.आर. पाठक, यूको बैंक के सीनियर मैनेजर डी. निरंजन बाबू, चीफ मैनेजर हेमंत शर्मा, दीपक रतानी,  अशोक राज, इंडियन बैंक के अभिलाष प्रसाद, यूबीआई के रीजनल ऑफिसर अजय कुमार नायक, दिनेश जानी, के.एम. परवेज, महाराष्ट्रा बैंक के सीनियर मैनेजर कन्हैया कुमार सहित करीब 16 राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
close