असम में भाजपा की वापसी पर डॉ रमन ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना,कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read
विधानसभा चुनाव ,chhattisgarh,raman singh,bjp,cg,cg bjp,dharamlal kaushik,bastar,brief

रायपुर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने असम में भाजपा की सत्ता में वापसी पर वहां कांग्रेस के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा हैं कि इससे उनके चुनावी प्रबंध कौशल की पोल खुल गई है।डा.सिंह ने आज यहां जारी बयान में कहा कि असम के चुनाव परिणामों से भाजपा की इस बात पर मुहर लगी है कि झूठ का रायता फैलाकर छल-छद्म की राजनीति करने वाले श्री बघेल जहाँ भी जाते हैं, हारकर लौटना ही उनकी नियति होती है।उऩ्होने कहा कि असम चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने जितने भी बड़बोले दावे किए थे, वे तो हवा हुए ही, पाँच गारंटी देकर असम के मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश भी नाक़ाम साबित हुई। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के प्रबंध-कौशल में बुरी तरह विफल रहे मुख्यमंत्री श्री बघेल अंतत: असम चुनाव के प्रबंधकीय कौशल में भी विफल सिद्ध हो चुके हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जारी बयान में कटाक्ष कर कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनीतिक एवं आर्थिक संसाधनों का बेज़ा इस्तेमाल करके भी मुख्यमंत्री बघेल अपने छल-कपट के राजनीतिक दाँव-पेंच में बुरी तरह मात खा गए हैं। इन संसाधनों का इस्तेमाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने में किया जाता तो आज दहशत का ऐसा माहौल नहीं होता।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close