आज से खरीद सकते हैं सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next, जानें कैसे सिर्फ 1,999 रुपये में लाएं घर!

Shri Mi

दिल्ली।Jio और Google का सबसे किफायती स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट आज से स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है.इस फोन को खरीदने के लिए आपको मात्र 1,999 रुपये चुकाने होंगे और बाकी के पैसे आप 18/24 महीनों की आसान किस्तों में चुका सकते हैं. किस्तों में फोन लेने के लिए आपको 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होगी. लेकिन अगर आप इसे बिना फाइनेंस या बिना किस्तों के खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार में ही 6,499 रुपये देकर इसे खरीद सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जियोफोन नेक्‍स्‍ट को जियो और गूगल ने मिलकर तैयार किया है. जियोफोन नेक्सट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसका स्क्रीन साइज 5.45 इंच + मल्टीटच है. रेजोलूशन एचडी + (720×1440) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 विद एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग है.इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM-215, Quad Core upto 1.3 Ghz प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इन्बिल्ट मैमरी दी गई है, जिसे कि कार्ड द्वारा 512 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. बैटरी 3500mAH है. दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी में वाईफाई, v4.1 ब्लूटूथ, माइक्रो USB और 3.5mm का स्टैंडर्ड ऑडियो जैक दिया गया है.

अगर आप अपने या किसी खास के लिए ये फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना बेहद आसान है, आइए जानते हैं कैसे आप जियोफोन नेक्स्ट को खरीद सकते हैं…

>>JioPhone Next के लिए अपनी रुचि दर्ज करें

>>अपने नजदीकी JioMart डिजिटल रिटेलर पर जाएं या

>>www.jio.com/next पर जाएं या

>>WhatsApp पर 70182-70182 पर ‘Hi’ भेजें

>>कंफर्मेशन पाने के बाद, अपना JioPhone Next लेने के लिए अपने निकटतम JioMart Digital पर जाएं.

ये फोन सिर्फ मेड इन इंडिया ही नहीं है, बल्कि मेड फॉर इंडिया है. जियोफोन नेक्‍स्‍ट रिलायंस रिटेल के देशभर में मौजूद जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close