निर्माण कार्य में प्रगति नहीं दिखी तो ठेकेदार बदलने की कार्यवाही की जाएगी

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर सड़क निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए है। अन्यथा निर्माण एजेंसी बदलने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की आवागमन की सुविधा को देखते हुए कांसाबेल से पत्थलगांव तक के सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण करना बेहद जरूरी है। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्य प्रगति की रिपोर्ट फोटो सहित भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की आना कानी या लेटलतीफ नहीं चलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कांसाबेल तक के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है। उन्होंने तीन ब्रीज निर्माण, ईब नदी, कासंाबेल, बनगांव, मैनी तक बनने वाले पुल निर्माण कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ठेकेदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में एक सप्ताह में प्रगति नहीं दिखी तो ठेकेदार बदलने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही मार्किंग के कार्यों को भी करते जाने के लिए कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close