मेरा बिलासपुर

हड़ताल खत्म करने के फैसले पर अब कर्मचारियों की नाराजगी

Officer employees will go on indefinite strike from 22, federation is preparing,From 25 to 29, there will be pen-off, work-off strike,warehouse workers on strike,chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा हड़ताल खत्म करने के फैसले पर अब कर्मचारियों की नाराजगी सामने आ रही है। कई संगठनों ने इस फैसले का विरोध जताया है और ग्रुप छोड़ने की चेतावनी दी है।रायगढ़ जिले में आंदोलन वापसी का भारी विरोध का पता चला है। फेडरेशन के रायगढ़ संयोजक शेख कलीमुल्लाह के मुताबिक प्रांतीय फेडरेशन ग्रुप से वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष मनोज पांडे लेफ्ट हो गए हैं। उसी तरह से जिले के ग्रुप से जिला अध्यक्ष गोविंद प्रधान सहित कई कर्मचारी लेफ्ट हो गए हैं। प्रांतीय निर्देश के पालन में हमने जिले के सभी कर्मचारियों से कार्य पर लौटने की अपील जारी कर दी है।

इधर, राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने फेडरेशन के ग्रुप से अलग होने की बात कही है। जबकि संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि आज जो कुछ हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। आज के निर्णय से संयुक्त शिक्षक संघ संतुष्ट नहीं है। कई और संगठनों ने हड़ताल खत्म करने के फैसले से असंतोष जताया है। कुछ संगठन आने वाले दिनों में हड़ताल जारी रखने का फैसला ले सकते हैं। इस संबंध में संगठनों की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

Bubble Craze Video slot wolf run slots online free play Play 100 % free Igt Pokies

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker