एनएसयूआई की हुंकार..जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा.. कलेक्ट्रोरेट का किया घेराव..युवा नेता ने बताया.. शर्त पर देंगे आफलाइन..अन्यथा आनलाइन परीक्षा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— एनएसयूआई नेताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। छात्र नेता रंजीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आफलाइन परीक्षा लिए जाने का एलान किया है। हम ऐसा हरगिज होने नहीं देंगे। हमारी मांग है कि जैसी शिक्षा हुई वैसी परीक्षा भी हो। पूरा कोर्स नहीं हुआ है। जाहिर सी बात है कि कोई भी छात्र फेल होने के लिए परीक्षा नहीं देगा। यदि प्रबंधन पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही प्रश्न करने का वादा करता है तो आफलाइन परीक्षा देने को तैयार हैं। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि छात्रों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान करें। 
 
                     एनएसयूआई नेता रंजीत सिंह ने बताय कि कोरोना काल के दौरान शिक्षा में व्यवधान पड़ा है। छात्रों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हुआ है। स्कूल खुलने के बाद छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हमारी मांग है कि जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा होनी चाहिए। नारेबाजी के साथ भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे युवा नेताओं ने आफलाइन परीक्षा आदेश का बहिष्कार किया।
 
        रंजीत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। छात्र हित में निर्णय लेकर परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में कराया जा चुका है।  ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय शासन ने लिया था। जिसके बाद छात्रों के पाठ्यक्रम अब तक पूरे नहीं हुए हैं। ऑफलाइन परीक्षा देने में असमर्थ हैं। इसलिए हम लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगा है कि छात्र हित और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराया जाए।
 
            जिला प्रशासन को ज्ञापन देने के दौरान एनएसयूआई कार्यकारी जिलाध्यक्ष रजीत सिंह,जिलामहासचिव रंजेश सिंह, सुमित शुक्ला,अंकित सोनी,देवाशीष सिंह,वैभव शर्मा,राज डिक्सेना,उदय सिंह,मयंक कौशिक, हनी मगर,सिद्धांत दुबे,स्नेहिल शुक्ला , सिवांश शुक्ला,फैयाज अहमद,माधव,हर्ष पटेल,हंस सिन्हा,अमन सोनी, एस ए श्याम आदि छात्र उपस्थित रहे।
close