OPS News: आरएसएस से जुड़े मजदूर संगठन ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं करने पर सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

Shri Mi
2 Min Read

OPS News।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ- बीएमएस ने एक बार फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की उनकी मांग नहीं मानी तो बीएमएस देश भर में बड़ा आंदोलन करेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भारतीय मजदूर संघ के महासचिव रविन्द्र हिमते ने कहा कि बीएमएस प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की अपनी मांग को उनके सामने रख दिया है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो उनकी मांगों को एनपीएस में सुधार के लिए गठित कमेटी को विचार-विमर्श करने के लिए भेज देंगी और इस पर विचार किया जाएगा।

ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग पर अड़े बीएमएस महासचिव रविन्द्र हिमते ने आईएएनएस से आगे कहा कि वह कुछ समय तक सरकार के रुख का इंतजार करेंगे और अगर सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की उनकी मांग नहीं मानी तो बीएमएस देश भर में बड़ा आंदोलन करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जो भी उनके साथ खड़ा होगा, बीएमएस उसका साथ देगा। हालांकि, उनके इस बयान के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा सकते हैं।

लेकिन, इसके स्पष्टीकरण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि बीएमएस का राजनीति और चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें कि, बीएमएस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close