मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, वेतन मानदेय सहित महंगाई भत्ता बढ़ा है। इस बीच, शिक्षकों और कर्मचारियों का मानदेय फिर से बढ़ा दिया गया है। शासकीय स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों के वेतन में वृद्धि के साथ ही उनके खाते में 18 हजार रुपये तक की राशि होगी। इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MP के शासकीय स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई है। अब वर्ग 1 की अतिथि शिक्षक को 9000 की जगह 18000 रुपए वेतन का भुगतान किया जाएगा जबकि वर्ग 2 की अतिथि शिक्षकों को 7000 की जगह 14000 रुपए मानदेय के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं वर्ग 3 के शिक्षकों को 5000 की जगह 10000 रुपए मानदेय का लाभ मिलेगा।

प्रस्ताव शिवराज कैबिनेट की बैठक में पेश किया गया था। जिस पर मंजूरी मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। इस महीने की शुरुआत में, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों के मंडे को दोगुना करने का ऐलान किया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके बाद आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने इन आदेशों के साथ अन्य आदेश भी जारी किए। जिनमें अतिथि शिक्षकों के साथ अनुबंध अब महीने नहीं बल्कि एक वर्ष के लिए होंगे।

उन्हें हर महीने एक निश्चित दिन मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अन्य घोषणाओं में कहा कि अतिथि शिक्षकों को शिक्षकों की भर्ती में 25 से 50 प्रतिशत आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। यह व्यवस्था भी अगले शिक्षक भर्ती से लागू होगी।

अक्टूबर महीने से कर्मचारियों को मानदेय वृद्धि के आदेश से लाभ मिलने लगेगा। शिक्षकों को अक्टूबर में सितंबर के वेतन के साथ मानदेय भी मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close