Google search engine

Parliament Special Session LIVE-नई संसद से पीएम मोदी का पहला भाषण

Vocal for Local, PM Modi, PM Narendra Modi,PM Modi MP Visit, Narendra Modi, Ministry Of Personnel Public Grievance And Pension, Department Of Atomic Energy, Department Of Space, Pm Narendra Modi Cabinet 2, Pm Modi Cabinet List,


Parliament Special Session LIVE/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अन्य तमाम सांसद पुराने संसद भवन से निकलकर नए भवन में दाखिल हो गए हैं

Join WhatsApp Group Join Now

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू गई है. नए संसद भवन में अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को गर्व है.

हम नए संकल्प से नए संसद भवन आए हैं. हमें कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ना है. ये भवन नया है. सब व्यवस्थाएं नई हैं. सबकुछ नया है, लेकिन कल और आज को जोड़ते हुए बहुत बड़ी विरासत है जो नई नहीं है, पुरानी है.

close
Share to...