PM Modi in Rajasthan: 7 दिन में फिर राजस्थान आ रहे मोदी,2 अक्टूबर को श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करेंगे दर्शन, आमसभा भी

Rajasthan, Vocal for Local, PM Modi, PM Narendra Modi,PM Modi MP Visit, Narendra Modi, Ministry Of Personnel Public Grievance And Pension, Department Of Atomic Energy, Department Of Space, Pm Narendra Modi Cabinet 2, Pm Modi Cabinet List,

PM Modi in Rajasthan- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में एक बार फिर आ रहे हैं। 7 दिन में प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा होगा। 2 अक्टूबर को मोदी श्री सांवलिया सेठ मंदिर में जाएंगे। यहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। PM भी यहां आमसभा करेंगे। 25 सितंबर को मोदी ने जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया।

Join WhatsApp Group Join Now

पीएम का दौरा फाइनल होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ श्री सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे हैं। दोनों यहां पीएम की सभा को लेकर संगठनात्मक बैठक लेंगे। बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

चित्तौड़गढ़ प्रदेशाध्यक्ष जोशी का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां होने वाली पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश संगठन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

PM Modi in Rajasthan/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे।

उन्होंने कहा कि लोग यह याद रखें कि मोदी का मतलब है- गारंटी पूरी होने की गारंटी। यदि भाजपा सरकार आई तो पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घमंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा कि वे सनातन को जड़ से मिटाना चाहते हैं, लेकिन आने वाले चुनावों में वे खुद जड़ से उखड़ जाएंगे।

PM Modi in Rajasthan/ इससे पहले उन्होंने धानक्या में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, सभा स्थल पर ओपन जीप में खड़े होकर लोगों के बीच गए। यहां महिला कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जयपुर में मोदी की साढ़े चार साल बाद सभा हुई है।

close