विधायक ने फैसले का किया स्वागत..अमर ने कहा …शहर को नहीं बनने देंगे भू-माफियों की राजधानी ..अटल ने फैसला को बताया…मील का पत्थर

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—एसबीआर कालेज मामले में दिए गए कोर्ट के फैसले का कांग्रेस समेत भाजपा के नेताओं स्वागत किया है। नगर विधायक शैलेष पाण्डेय, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। साथ ही कमोबेश सभी नेताओं ने एसबीआर मैदान पर दिए गए एसडीएम कोर्ट के फैसले को बच्चों की जीत बताया है।
 
             एसबीआर मामले में एसडीएम और रजिस्ट्रार देवेन्द्र पटेल की कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है। फैसले आने के बाद नए और पुराने छात्र नेताओं ने खुशियां जाहिर की है। साथ ही अमर अग्रवाल और शैलेष पाण्डेय ने भूमाफियों के खिलाफ संघर्ष करने वालों को बधाई दी है।
 
अन्त में सच की जीत…शैलेष
 
        फैसला आने के बाद नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही हो सकता है। छात्रहित में बहुत बडा फैसला आया है। जमीन माफिया कितना भी बड़ा हो जाए लेकिन हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा था और है। अंततः जीत सच की हुई है। खुशी की बात है कि फैसला लेते समय कोर्ट ने छात्रों के भविष्य को केन्द्र में रखा। यह निर्णय जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के लिए सबक भी है।
 
पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव
 
                 पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआर प्रदेश के पुराने कालेज में से एक है। कोर्ट के फैसले से जाहिर हो गया है कि बेईमानी और चालाकी का समाज में कोई स्थान नहीं है। भूमाफियों की हार और सच की जीत हुई है। हम बच्चों के साथ हैं। इसके लिए जो भी मदद हो सकेगा हम पूरा करेंगे। लेकिन जंग अभी खतम नहीं हुई है। हमें अपनी न्यायप्रणाली पर पूरा विश्वास है। जाहिर सी बात है कि हर बार सच की ही जीत होगी।
 
नहीं बनने देंगे भू-माफियों की राजधानी
          
                         पूर्व निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रकार की फैसला का भरोसा था। छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ऐतिहासिक कालेज की जमीन को हरगिज बच्चों ने छीनने नहीं दिया जाएगा। हमने पहले ही कहा था कि यहां जमीन उडाई जा रही है। जमीन माफियों की मनमर्जी ने लोगों को जीना हराम कर दिया है। बिलासपुर का दूसरा नाम न्यायधानी भी है। हम इस शहर को भूमाफियों की राजधानी नहीं बनने देंगे। हम एसबीआर कालेज प्रबंधन और छात्रों के साथ हैं। आगे भी आवाज बुलन्द करते रहेंगे।
close