पुलिस ने काटा 67 हजार का चालान..काली फिल्मों को भी उतारा..शराब पीकर वाहन चलाते..35 गाड़ियों को किया कोर्ट के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने कुल 35 लोगों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जब्त किए गए सभी 35 वाहनों को न्यायालय के हवाले किया गया है।
यातायत पुलि सने मोटरव्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 35 व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण कायम किया है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट 184 का अपराध दर्ज किया गया। जबकि 148 प्रकरणों पर अलग धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया। टीम ने कुल 183 प्रकरणों में करीब 67 हजार से अधिक चालानी कार्रवाई की गयी है।
पुलिस के अनुसार शहर और ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहों मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी  चेकिंग मे शामिल हुए। इस दौरान काले रंग की सनफ़िल्म लगाकर घूमने वाले 6 वाहनों के खिलाफ  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,हुंडई चौक,महामाया चौक,मंगला चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग,गुरुनानक चौक,गुम्बर चौक,पर प्वाइंट बनाकर आकस्मिक चेकिंग कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस दौरािन शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 35 लोगों के खिलाफ  185 मोटरव्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। कुल 148 लोगों के खिलाफ  यातायात नियमों के तहत  कार्यवाही की गई है।
close