दो अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस का धावा…भारी मात्रा में शराब जब्त..एक महीने बाद घर घुसकर मारपीट के दो आरोपी गए जेल

Editor
2 Min Read
बिलासपुर—-पुलिस ने दो आरोपियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अमेरी में घर अन्दर घुसकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को भी धर दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
37 लीटर शराब जब्त..दो आरोपी गिरफ्तार
कोनी थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम निरतु में धावा बोला। मौके पर चिन्ताराम सूर्यवंशी के कब्जे से 22 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में सेमरताल से आरोपी देवी प्रसाद सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जब्त किया गया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग अलग आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
घर घुसकर मारपीट..दोनों आरोपियों को जेल 
 सकरी थाना प्रभाीर ने बताया कि अमेरी निवासी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर घर घुसकर मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट में पीड़िता ने 8 मार्च को दर्ज कराए गए रिपोर्ट में बताया कि अमेरी निवासी बिरदेश बंजारे और शिवदास नवरंग शराब के नशे में सुबह गाली गलौच करते हुए घर घुसकर मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दिया।
दोनो आरोपिोयं ने प्लास्टिक कुर्सी टेबल,सायकल और  स्कूटी के साथ तोड़फोड़ किया। पतासाजी के दौरान दोनो आरोपियों को आईपीसी की धारा 294,506,323,452,427,34 के तहत आरोपी बिरदेश बंजारे उम्र 23 वर्ष एवं शिवदास बंजारे और देवी बिरदेश बंजारे को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद केंद्रीय जेल भेजा गया है।
close