भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई बरामद..आरोपी गिरफ्तार..नाबालिग के साथ बलात्कार मामले में आरोपी को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— कोनी पुलिस ने दो अलग अलग मामले में दो कार्रवाई कर दो अपराधियों को धर दबोचा है।कोनी पुलिस ने एन्टी क्राईम टीम के साथ अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर बलात्कारी को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप बरामद
कोनी पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी नुपुर उपाध्याय और एसीसीयू. टीम प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव की अगुवाई में संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित दवाई बेचने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कोनी स्थित आईटीआई. गेट के पास धावा बोला। टीम ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ पकड़ा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अविनाश कुमार अग्निहोत्री बताया। आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाई ओनरेक्स कफ सिरप 90 नग बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट 21, 22 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाबालिग से रेप..आरोपी गिरफ्तार
कोनी पुलिस ने नाबालिग से रेप मामले में दर्ज रिपोर्ट के बाद आरोपी को चन्द घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि  शनिवार 17 फरवरी 23 को करीब 1 से 2 बजे के बीच आरोपी शेख उवैश ने नाबालिग भतीजी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया । किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पता साजी की गयी। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी शेख उवैश घटना के बाद जिले से बाहर जाने के फिराक में  है। पेट्रोल पम्प छोटी कोनी के पास वाहन की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही आरोपी को धर दबोचा गया। विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close