REET Update: शिक्षक भर्ती (रीट) परीक्षा को लेकर 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

Shri Mi
2 Min Read

REET Update: राजस्थान में 48 हज़ार शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा (रीट) आयोजित की जा रही है. परीक्षा में कम से कम आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.राज्य के ग्यारह ज़िलों में परीक्षा के लिए तीन हज़ार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, समेत अधिकतर ज़िलों में रविवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.25 फरवरी को दो शिफ्ट में हुई परीक्षा के दौरान भी भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर समेत कई ज़िलों में इंटरनेट बंद किया गया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

REET Update: शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार को भी दो शिफ्ट में होगी. इसके बाद की परीक्षाएं 27, 28 फरवरी और एक मार्च को सिर्फ़ जयपुर ज़िले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ही होगी.इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करवा रहे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने के लिए सरकार को भी पत्र लिखा था.12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद होने से ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इससे लोगों को काफ़ी समस्या भी हो रही है.राज्य में लगातार कई पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में इस परीक्षा का सफ़ल आयोजन कराना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close