कोरोना पर विजय के लिये सामाजिक सहभागिता जरूरीःकौशिक , नेता प्रतिपक्ष ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि बिल्हा के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारिका प्रसाद गुप्ता द्वारा अपनी माँ राम दुलारी गुप्ता के स्मृति मे एक एम्बुलेंस  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा को भेट किया गया।यह कार्य इस पीड़ा काल में अनुकारणीय व प्रशंसनीय है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने कहा कि इस समय पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारे पास संसाधनों  की चुनौती है। ऐसे समय पर हम सबका का एक-एक कार्य समाज में कोरोना के खिलाफ व्यापक संदेश को प्रसारित करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सहभागिता से हम कोरोना से विजय प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना के उपाचार के लिये बिल्हा में जो स्वास्थ्य केन्द्र बनाईया गया है। उसकी सर्वत्र प्रंशसा की जा रही है। इस सहयोग के लिये आप सब बधाई के पात्र है। इस केन्द्र में सहजता से  व सही समय पर उपाचार मुहैय्या करवाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष  कौशिक ने एंबुलेंस को हरि झंड़ी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर राजेन्द्र शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नानक राम रेलवानी, द्वारिका गुप्ता, सोमेश् तिवारी, राधिका जितेन्द्र जोगी, जाम बाई कोशले, विक्रम सिंह, सतीश शर्मा, कोमल ठाकुर, वंदना जेंन्डे व एसडीएम अखिलेश साहू, बीएमओ डॉ. शुभा गडेवाल सहित मेडिकल टीम के सदस्य  सहित आमजन मौजूद थे।

close