10वीं, 12वीं के छात्रों ने परीक्षा रद्द या स्थगित करने की उठाई मांग, #CancelAhsecSebaExams के साथ कर रहे ट्वीट

Shri Mi
3 Min Read

असम सरकार ने उन जिलों में स्कूलों और विश्विविद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है जहां कोरोना के एक्टिव मामले 300 से ज्यादा हैं. शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा कि किसी जिले में पिछले 10 दिनों में 300 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, तो वहां जिलाधिकारी के पास पूर्व-प्राथमिक से विश्वविद्यालय तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का अधिकार है. हालांकि राज्य में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. राज्य में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम (SEBA) HSLC या मैट्रिक परीक्षा आयोजित करता है और असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) HS या 12वीं की परीक्षा का आयोजन करता है. इन दोनों ही बोर्ड के छात्र परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छात्र हैशटैग #CancelAhsecSebaExams के साथ ट्वीट कर परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने के लिए आवाज उठा रहे हैं. इस हैशटैग के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके हैं.छात्रों के सपोर्ट में NSUI ने ट्वीट कर लिखा, ”पहले से चल रही महामारी के कारण छात्र काफी दबाव में हैं. NSUI ने असम सरकार से अनुरोध किया है कि वह परीक्षा को स्थगित कर दे.” हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक छात्र लिखते हैं, ”COVID-19 की दूसरी लहर के डर से, HSLC और HS 1st और 2nd ईयर और अन्य आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि वे जल्द ही परीक्षाओं पर उचित निर्णय लें.”

एक छात्रा शिक्षा मंत्री के ट्वीट पर रिप्लाई कर लिखती हैं, ”सर कृपया परीक्षा रद्द करें, छात्रों के बारे में सोचें, भविष्य के बारे में सोचें. जीवन परीक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है.”

इंडिया वाइड पैरेंट एसोसिएशन की अनुभा श्रीवास्तव सहाय ने छात्रों के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”जब #AlternativeAssessment विकल्प उपलब्ध है, तो आप ऑफलाइन परीक्षा के लिए छात्रों को मजबूर कर उनके जीवन को संकट में क्यों डाल रहे हैं?”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close