आधारशिला में समर कैंप का शुभारंभ, कई स्कूल के बच्चे हुए शामिल

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । आधारशिला विद्या मंदिर वेयर हाउस में आज से समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए बच्चों और अभिभावकों ने काफी उत्साह दिखाया |

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आयोज़न में सभी नित्य सुबह आयोजन स्थल पर पहुंच गए | शिक्षकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के चिंतन कौशल एवं सृजनात्मकता का विकास होता है तथा हमें निरंतर इस तरह का सहयोग अभिभावकों द्वारा मिलता रहता है |यही कारण है कि आधारशिला विद्यालय बच्चो में चहुंमुखी प्रतिभा के विकास हेतु सदा प्रयासरत रहा है।

आज के दिन की शुरुआत में सभी बच्चों का पंजीकरण किया गया एवं उन्हें ‘माय बुक एक्टिविटी’ के तहत अपना प्रोफाइल बनाना सीखाया गया | इसके बाद एकाग्रता बढ़ने के खेल, योगा, आरेगेमी, गिफ्ट बॉक्स और आइसक्रीम बनवाया गया तथा पॉट डेकोरेशन करवाया गया। साथ ही बॉडी लैंग्वेज, हाव-भाव, ध्वनि के प्रति संवेदनशील बनाने की गतिविधियाँ हुईं | बच्चों को कविता खेलकूद व संवाद के माध्यम से अभिव्यक्ति एवं सम्प्रेषण का अभ्यास कराया गया,सभी बच्चों में उत्साह देखने ही लायक था | इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, प्राचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका, तथा समस्त शिक्षिकाओं ने मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया।

close