नााबालिग को शारीरिक संबध बनाने बनाया दबाव…इंस्टाग्राम में किया फोटो लड़की का फोटो वायरल…पुलिस ने किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- नाबालिक लड़की को फोन पर बदनाम करने और फोटो वायरल करने की धमकी देने और  शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परसदा निवासी आरोपी लक्ष्मीनारायण कैवर्त को पुलिस ने आईपीसी  की धारा  509ख, और 67,67(ए) आईटी एक्ट के साथ ही 12 पाक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया है।आरोपी परसदा रतनपुर का रहने वाला है।
               चकरभाठा पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़ित थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बिलासपुर मे पढाई के दौरान अपने घर आटो से आना जाना करती थी। इसी लक्ष्मीनारायण केवर्त ने उसे जबरदस्ती आटो से उतारकर अपने साथ मोटर सायकल मे बैठा लेता था।  लोक लाज और  भय के कारण कुछ ज्यादा नही कह पाती थी। मजबूरी में आरोपी के साथ बैठ बैठ जाती थी। 
इस दौरान उसने जब भी ऐसा करने से मना किया। आरोपी ने मारने की धमकी दिया। और जोर जोर से चिल्लाने लगता था। मामले में परिजनों को अवगत कराया। घर के लोगों ने आरोपी को बार बार समझाया। इस दौारन आरोपी कुछ दिनों तक शांत रहा।
 कुछ दिन बाद आरोपी ने फोन पर धमकी देना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि उसके साथ शारिरिक संबध बनाए। मना करने पर आरोपी ने इन्ट्राग्राम मे फेक आई.डी  बनाकर फोटो वायरल कर दिया। 
पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509(ख), आईटी एक्ट 67,67(ए) यौप 12 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया। पुलिस टीम बनाकर आरोपी को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। लक्ष्मीनारायण कैवर्त उर्फ भानू ने बताया कि वह परसदा थाना रतनपुर का रहने वाला है। आरोपी ने जुर्म भी कबूल किया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
close