कम्पनी मालिक ने 9 मजदूरों को बनाया बंधक…स्थानीय विधायक को मिली जानकारी..बैंगलुरू पहुंच….पुलिस ने सभी को ऐसे कराया आजाद..

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
रामानुजगंज—(पृथ्वीलाल केशरी)—रामनुजगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बैंगलुरू में बंधक बनाकर रखे गए 9 मजदूरों को मुक्त कराया है। मामले की जानकारी बैंगलुरू से मजदूर माफियों की चंगुल से किसी तरह बजकर निकले मजदूर से स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह तक पहुंची। विधायक के निर्देश पर पुलिस कप्तान ने तत्काल गठन कर टीम को बैंगलुरू रवाना किया। सभी 9 मजदूरों को छुड़ाकर रामानुजगंज लाया है। यह जानकारी प्रेसवार्ता कर पुलिस ने दी है। पुलिस कार्रवाई को लेकर जिले में जमकर तारीफ हो रही है। 
 
 बेहतर मजदूरी की उम्मीद में जिले से रोजी मजदूरी करने और कमाने खाने जिले के जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत अरागाही नवापारा के एक दर्जन से अधिक लोग बैंगलुरू गए। लेकिन मजदूरों को बंधक बना लिया गया। जानकारी के बाद रामानुजगंज पुलिस टीम ने 9 लोगों को स्थानीय मालिक से आजाद करा लिया है। 
 थानेदार संतलाल आयाम ने बताया कि पुलिस कप्तान के विशेष प्रयास से सभी मजदूरों को मालिक से आजाद कराया गया। आजाद कराए गए मजदूरों का नाम देवकुमार राम,अर्जुन राम, बृहस्पत राम,दीनू राम,लक्ष्मण राम,कुलदीप राम, दुल्ली,मनोज सिंह,आशितोष सिंह है।
संतलाल ने बताया कि जून 2023 में बताए गए सभी लोग बेंगलुरु कर्नाटक स्थित अहलूवालिया कन्ट्रेक्ट कंपनी में काम करने गए थे। काम का समय खत्म होने के साथ ही मजदूरों ने कंपनी से मजदूरी की मांग की। कम्पनी मैनेजर ने मजदूरों को मजदूरी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद नयापारा से गए 9 मजदूर ने घर जाने की इच्छा जाहिर किया। इतना सुनते ही कम्पनी स्टाफ ने सभी 9 लोगों को बंधक बना लिया। 
थानेदार ने बताया कि तमाम परेशानियों के बीच मजदूरों मे किसी तरह शिवलाल राम और श्रवण कुमार मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे। दोनो बैंगलुरू से सीधे अपने गृहग्राम नयापारा पहुंचे। घटना की जानकारी अपने परिजन को दी । परिजनों ने मामले की जािनकारी रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह से साझा किया।
विधायक ने तत्काल पुलिस कप्तान डॉ.लाल उमेद सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पुलिस कप्तान ने तत्काल टीम गठन कर बंधक बनाए गए मजदूरों को आजाद करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने विशेष अभियान के तहत बैंगलुरू स्थित कम्पनी कार्यालय पहुंची। । संतलाल आयाम ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से रामानुजगंज पुलिस कम्पनी तक पहुंची। मौके पर पाया गया कि सभी 9 मजदूरों को एक कमरे में बन्दी बनाकर रखा गया है। कर्नाटक पुलिस की उपस्थिति में सभी मजदूरों को बन्द कमरे से बाहर निकालकर कब्जे में लिया गया। रामानुजगंज पहुंचने के बाद बंधक बनाए गए मजदूरों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 
संतलाल आयाम ने जानकारी दिया कि इस दौरान सहायक उप निरीक्षक सहदेव भगत आरक्षक कविन्द्र राय समेत स्थानीय पुलिस की विेशेष योगदान रहा।
close