अन्तर्विभागीय टीम का ताबड़तोड़ दौरा..10 ब्लैक स्पॉट की पहचान.. इंजीनियरों को जरूरी दिशा निर्देश

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-पुलिस मुख्यालय नया रायपुर की अंतर्विभागीय टीम ने बिलासपुर पहुंचकर ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया।टीम ने संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर त्वरित और संभावित को लेकर चर्चा की। साथ ही विभागीय इंजीनियर को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए समस्या को दूर करने को कहा।
 
                        पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से संजय शर्मा की अगुवाई में अंतर्विभागीय टीम ने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, जिला रोड सेफ्टी सेल बिलासपुर के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे के साथ ब्लैक स्पाट का जायजा लिया। टीम ने जिले के पिछले 3 वर्षों के दुर्घटना और मृत्यु आंकड़ों के आधार पर 2020 के लिए चिन्हित 10 नवीन ब्लैक स्पॉट का जायजा लिया। 
 
         टीम ने छतौना ब्लैक स्पॉट, तिफरा ओवर ब्रिज के पास, महामाया चौक,बहतराई चौक, मोपका तिराहा का संयुक्त भ्रमण कर स्थिति पर चिंता जाहिर की। दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर त्वरित और संभावित सभी आवश्यक उपाय करते हुए इंजीनियरिंग कार्यों को चिन्हित किया।
 
                                        इस अवसर पर क्षेत्राधिकार रखने वाले लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग क्रमांक-01 के एम एस पैकरा, लव जयसवाल और राजेंद्र सिंह तंवर उप अभियंता को मौके पर ही, नोट कराया। टीम ने पूर्व से चिन्हित ब्लैक स्पॉट में संबंधित विभाग से कराए जा रहे इंजीनियरिंग संबंधी कार्यों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। संयुक्त भ्रमण दौरान निम्नानुसार ब्लैक स्पॉट के लिए इंजीनियरिंग कार्य चिन्हित किए।
close